कांकेर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 16 जुलाई। नशीली पदार्थ मुनक्का के कारोबारी पान दूकान के संचालक राकेश साहू के खिलाफ पुलिस ने मामला कायम कर उसे न्यायालय में पेश किया।
नशीली पदार्थ मुनक्का का यह कारोबार पुलिस थाना के चारदीवारी से लगे इस पान दूकान से चल रहा था। आज अपराह्न कांकेर कोतवाली की टीम ने राकेश पान दूकान में अवैध रूप से रखे 37 पैकेट मुनक्का को जब्त किया।
16 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली कि राकेश साहू निवासी महादेव वार्ड मस्जिद के पीछे कांकेर के द्वारा अवैध रूप से बिना लायसेंस के मुनक्का (भांग की गोलियां) की बिक्री चोरी छुपे करता है और आसपास का माहौल को खराब कर रहा है ।
इस सूचना पर गवाहों से पूछताछ की गई। गवाहों ने बताया कि अवैध रूप से मुनक्का बेचता है। राकेश साहू की मौके पर तलाशी ली गई। उसके कब्जे से 37 पैकेट मुनक्का मिलने पर वैध दस्तावेज पेश करने नोटिस दिया गया।
आरोपी राकेश के द्वारा वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर 37 पैकेट मुनक्का वजन 7.400 किलोग्राम को जब्त कर धारा-106 बीएनएसएस ,धारा-126 (2), 135 (3) भा.ना.सु.सं.का इस्तगासा तैयार कर राकेश साहू को न्यायालय में पेश किया गया।