कांकेर

6 लाख के जेवर और 4.47 लाख नगद राशि बरामद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर,15 जुलाई। भीख मांगने या बीमारी का बहाना बनाकर सूनसान मकानों की रेकी कर चोरी करने वाली एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी महिला के पास से पुलिस टीम ने 6 लाख के सोने-चांदी के आभूषण और 4.47 लाख नगद राशि बरामद की है।
11 जुलाई को थाना गोंडाहूर क्षेत्र में एक घर से करीब 1.40 लाख नगद चोरी की घटना सामने आई, जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर त्वरित जांच प्रारंभ की। इस मामले में गोंडाहूर थाना प्रभारी निरीक्षक रामचंद्र साहू के नेतृत्व में टीम द्वारा प्रभावी कार्रवाई करते हुए संदेह के आधार पर साधना उर्फ सपना मंडल निवासी पीव्ही - 41, पुरुषोत्तमनगर, थाना पखांजूर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
पूछताछ में आरोपी महिला ने पिछले एक वर्ष में परलकोट क्षेत्र के कई स्थानों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया। वह भीख मांगने या बीमारी का बहाना बनाकर सूनसान मकानों की रेकी करती और चोरी की वारदात को अंजाम देती थी।
पुलिस टीम ने आरोपिया से कुल रु. 6 लाख के सोने-चांदी के आभूषण और रु. 4.47 लाख नगद राशि बरामद की है। आरोपी महिला ने थाना गोंडाहूर, पखांजूर, बडग़ांव सहित अन्य क्षेत्रों में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस इस मामले में अन्य सहयोगियों की संलिप्तता की जांच कर रही है। आरोपी महिला को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है।