कांकेर

चारामा, 4 जुलाई। संकुल केंद्र गिरहोला के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला साल्हेटोला में शाला प्रवेश उत्सव आयोजित किया गया। कक्षा पहली और छठवीं के नव प्रवेशी विद्यार्थियों को गुलाल लगाकर, मिठाई खिलाकर, गणवेश वितरण और एक-एक कॉपी पेन पेंसिल वितरण कर स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि लोखनी सत्कार पटेल जनपद सदस्य चारामा द्वारा बच्चों को पढ़ाई के महत्व को बताया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एन. के. नायक संकुल प्राचार्य गिरहोला के द्वारा शासन के द्वारा छात्रहित में चल रहे योजनाओं से पालकों को रूबरू करवाते हुए समय पर स्कूल भेजने एवं गृहकार्यों में पालकों को ध्यान देकर सीखने - सिखाने के क्रम को प्रभावी बनाए जाने हेतु प्रेरित किया गया।
विशिष्ट अतिथि भीखम कांगे सरपंच ग्राम पंचायत साल्हेटोला ने कहा प्रयास स्कूल, नवोदय स्कूल जैसे शासकीय स्कूलों में विद्यार्थियों का चयन सुनिश्चित किया जाए, जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो और उच्च संस्कारवान उच्च ज्ञानवान व्यक्ति हमारे ग्राम के विद्यार्थी बने और गांव समाज राज्य देश का नाम ऊंचा करें। इस अवसर पर नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत और नृत्य प्रस्तुत किया गया, जो सभी को मंत्र मुक्त कर दिया।
अंत में कार्यक्रम का आभार एवं समापन की घोषणा संकुल समन्वयक चिंताराम बनपेला ने की। कार्यक्रम में मंच का संचालन गौरव गोस्वामी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर श्री राम प्रसाद रजक, श्री अवध केमरो, श्री राधुराम रजक, श्री कन्हैया कांगे, श्री महेंद्र सिंह मंडावी, श्री दिनेश जैन, श्री किशोर नेताम, श्री तूमेश सिन्हा, श्री राकेश देवांगन, श्री चूड़ामणि साहू, श्री पूनाराम ठाकुर, श्री योगेश कुमार साहू, श्रीमती कुसुम जैन, श्रीमती संतोषी मंडावी, श्रीमती चंदेश्वरी दुग्गा, श्रीमती कथावती ठाकुर, श्रीमती लक्ष्मी रावटे, श्रीमती ग्वालिंन जुर्री उपस्थित रही।