कांकेर

चारामा, 26 मई। छत्तीसगढ़ योग आयोग के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रूपनारायण सिन्हा का बस्तर प्रवेश द्वार में स्थित चारामा नगर में प्रथम आगमन 27 मई मंगलवार को प्रात: 10 बजे विश्राम गृह (रेस्ट हाउस) में होने जा रहा है।
योग आयोग से प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार रूपनारायण सिन्हा प्रात: 10 बजे चारामा पहुंचेंगे। भव्य स्वागत की तैयारियां चल रही है, जहां योग से जुड़े योगियों, आचार्यों, सामाजिक एवं धार्मिक क्षेत्र के महानुभावों एवं सभी वर्गों एवं राजनैतिक दलों के स्थानीय कार्यकर्ताओं से विश्राम गृह में भेंट मुलाकात कर बस्तर में योग की संभावनाओं पर गहन चर्चा एवं मंथन करेंगे एवं योग एवं आयुर्वेद से जुड़े विभिन्न प्रकल्पों की जानकारी लेंगे।
श्री सिन्हा पूर्व में भारतीय जनता पार्टी के संभाग संगठन मंत्री समेत अनेक दायित्वों में रहे हैं तथा कांकेर जिले में भी कार्य कर चुके हैं। चारामा में उनके आगमन को लेकर स्थानीय कार्यकर्ता एवं नागरिक उत्साहित हैं।
भाजयुमो अध्यक्ष अंकित जैन ने क्षेत्र के समस्त योगाचार्यों, गणमान्य नागरिकों एवं सामाजिक संगठनों, गायत्री परिवार, विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, ब्रम्हकुमारीज, एवं सर्व समाज से अनुरोध किया है कि इस अवसर अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान करें।