कांकेर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 24 मई। आज थाना पखांजूर में परलकोट कृषि आदान विक्रेता संघ, पखांजूर की एक बैठक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार कुर्रे के निर्देशानुसार आयोजित की गई। बैठक में थाना प्रभारी, पखांजूर लक्ष्मण केंवट और खाद्य निरीक्षक, पखांजूर मनोज सरकार उपस्थित रहे।
बैठक में खाद, बीज, और कीटनाशकों के नियोजन, बिक्री, कालाबाजारी रोकथाम, और किसानों के हितों की रक्षा के संबंध में शासन की मंशा और दिशा-निर्देशों पर विस्तृत चर्चा हुई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हराकेश कुमार कुर्रे ने विक्रेताओं को पारदर्शी व्यापार प्रथाओं का पालन करने और स्टॉक रजिस्टर नियमित रूप से अपडेट करने का निर्देश दिया।
थाना प्रभारी लक्ष्मण केंवट ने कालाबाजारी पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। मनोज सरकार ने प्रमाणित और गुणवत्तापूर्ण उत्पादों की बिक्री पर जोर देते हुए नकली सामग्री के खिलाफ सतर्कता बरतने की सलाह दी।
बैठक में किसानों के लिए जागरूकता शिविर, डिजिटल रिकॉर्ड-कीपिंग, शिकायत निवारण तंत्र, और पर्यावरण-अनुकूल कृषि को बढ़ावा देने जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। विक्रेताओं को शासन की सब्सिडी योजनाओं की जानकारी दी गई ताकि किसानों को इसका लाभ मिल सके। इसके अतिरिक्त, विक्रेताओं के लिए प्रशिक्षण कार्यशालाओं और स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय समिति गठन का प्रस्ताव रखा गया।
परलकोट कृषि आदान विक्रेता संघ के अध्यक्ष असीम पाल ने सभी विक्रेताओं से शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने और किसानों के हितों को प्राथमिकता देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि संघ किसान-विक्रेता संवाद सत्रों के माध्यम से क्षेत्र में कृषि विकास को बढ़ावा देगा। सभी विक्रेताओं ने बैठक में सक्रिय भागीदारी दिखाई और शासन के निर्देशों का पालन करने का संकल्प लिया।