कांकेर

केशकाल, 20 मई। केशकाल से कोहकामेटा और विश्रामपुरी से मालगांव तक सडक़ पूरी तरह जर्जर हो गया था। जिसको लेकर ग्रामीणों में खास नाराजगी देखी जा रही थी। वहीं केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम ने भी विधानसभा में जर्जर सडक़ को लेकर प्रमुखता से उठाया था। दो दिन पूर्व भी कांकेर सांसद भोजराज नाग विश्रामपुरी दौरे पर थे, तब भी ग्रामीणों ने जर्जर सडक़ को लेकर ज्ञापन दिया था । जिस पर तत्काल पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया था। आखिरकार सभी की मेहनत रंग लाई और अब केशकाल से विश्रामपुरी सडक़ मार्ग का मरम्मत कार्य शुरू की गई है ।
ज्ञात हो कि पीडब्ल्यूडी विभाग ने केशकाल विश्रामपुरी चौक से कोहकामेटा तक कुल 6 किलोमीटर तक पेंच मरम्मत का काम भी शुरू करवा दिया है। जिसको लेकर सोमवार को केशकाल एसडीएम अंकित चौहान, पीडब्ल्यूडी एसडीओ एस.के.सिदार, सब इंजीनियर पी.एन.गावड़े ने मौके पर पहुंच कर मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया। साथ ही एसडीएम ने अधिकारियों को गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए ।
इस संबंध में केशकाल एसडीएम अंकित चौहान ने बताया कि केशकाल से विश्रामपुरी जाने वाले मार्ग की स्थिति खराब होने के कारण जनता को काफी दिक्कतें हो रही थीं।
जनता की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पेंच मरम्मत का काम शुरू करवा दिया गया है। बारिश से पहले आम जनता को इससे काफी राहत मिलेगी। उक्त सडक़ की नवीनीकरण हेतु पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा शासन को 44 करोड़ रुपए का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। जैसे ही शासन से बजट प्राप्त होता है यहां नवीनीकरण का कार्य भी शुरू करवा दिया जाएगा ।