कांकेर

पहलगाम आतंकी हमला, निकाली आक्रोश रैली
06-May-2025 10:22 PM
पहलगाम आतंकी हमला, निकाली आक्रोश रैली

कांकेर, 6 मई। कश्मीर के  पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में कांकेर में आक्रोश रैली निकालकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए ।

रैली पुराना बस  स्टैंड से पंचमुखी हनुमान मंदिर ऊपरनीचे रोड पर पहुंच उक्त घटना में सभी मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । रैली में प्रमुख रूप से अनुराग उपाध्याय, सीताराम शर्मा , पप्पू मोटवानी, ख़ेम नारायण शर्मा , देवेश श्रीवास्तव ,दीपक खटवानी, हलधर साहू,दिनेश रजक, शैलेन्द्र शोरी ,टिकेंद्र ठाकुर, श्रवण बेसरा,मनमीत सिंह, नरेश कौशिक अनिरुद्ध साहू, विष्णु पांडे, आदि शामिल थे ।

सर्वदलीय मंच के  पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि नरसंहार को अपने आंखों से देखनें वाले और शोक में डूबे  27 परिवार एक अकल्पनीय परीक्षा से गुजर रहे होंगे और पूरी दुनिया के अलावा भारत भी दुख की इस घड़ी में उनके साथ खड़ा है  हम उन 27 शहीद को सादर श्रध्दांजलि अर्पित करते हुए न्याय के लिए प्रार्थना करते हैं और पीडि़तों के परिवारों के प्रति पूरी संवेदना भी  व्यक्त करते हैं।

जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उन  परिवारों को शांति और शक्ति मिले और उनके ऊपर हुए इस क्रूर कृत्य के लिए जल्द से जल्द न्याय मिले। आतंकी हत्या के विरोध में और पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगाए नारे लगाते रहे।


अन्य पोस्ट