कांकेर

पत्नी की हत्या, आरोपी पति बंदी
02-May-2025 10:17 PM
पत्नी की हत्या, आरोपी पति बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 2 मई। घरेलू कामकाज को लेकर हुए विवाद के चलते पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया।

घटना जिले के नरहरपुर थाने के अंतर्गत ग्राम बिरनपुर की है। एक मई को प्रार्थिया मृतका की सास बलेश्वरी जुर्री, हमराह सरपंच सहस्त्र अर्जुन वट्टी, कोटवार प्रेमदास मानिकपुरी, रामाधीन नेताम, धनेश नेताम एवं अन्य ने थाना नरहरपुर  में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया कि प्रार्थिया का बेटा युगेश्वर व बहू नीता जुर्री और नाती हितेश जुर्री (2 वर्ष) साथ में रहते हंै। बेटा-बहू की शादी तीन वर्ष पूर्व हुई थी। दोनों के बीच कामकाज करने की बात को लेकर आपस में झगड़ा होते रहता था।

 इस संबंध में गांव में मीटिंग भी हुई थी। कल गुरुवार को सवेरे करीब 7 बजे प्रार्थिया कचरा फेंकने घुरवा गई थी। तब युगेश्वर और नीता जुर्री दोनों के बीच कचरा फेंकने की बात को लेकर विवाद हो रहा था। प्रार्थिया कचरा फेंक कर वापस आकर देखी तो घर के बाड़ी में इसका बेटा युगेश्वर बहू नीता जुर्री को घर का कामकाज नहीं करती है। आज तुझे जान से मार दूंगा  कहते हुये धारदार टंगिया से गला के पीछे तरफ मार रहा था।

मना करते हुई चिल्लाई, तब तक टंगिया से बहू नीता जुर्री के गला में मार चुका था। नीता जुर्री जमीन में गिरी। गर्दन के पीछे तरफ से खून निकल रहा था। प्रार्थिया तुरंत घटना के बारे में रामाधीन नेताम एवं अन्य लोगों को बताई, तब सरपंच सहस्त्र अर्जुन वट्टी, कोटवार प्रेमदास मानिकपुरी, रामाधीन नेताम, धनेष नेताम, एवं अन्य आकर देखे तब तक नीता जुर्री की मृत्यु हो गई थी।

एक  मई को प्रात: करीब 7 बजे नीता जुर्री की मृत्यु युगेश्वर जुर्री द्वारा धारदार टंगिया से मारकर हत्या करने से हुआ है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना नरहरपुर में धारा 103(1) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस टीम ने आरोपी युगेश्वर जुर्री  बिरनपुर, थाना नरहरपुर, जिला कांकेर की तलाश कर हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ करने पर अपराध करना कबूल किया।

 आरोपी ने बताया कि वह अपनी पत्नी नीता जुर्री को घर में रखे धारदार टंगिया से मारकर हत्या किया है। घटना में प्रयुक्त टंगिया को बरामद कर लिया गया है। प्रकरण में आरोपी युगेष्वर जुर्री के विरूद्ध पर्याप्त साक्षय के  आधार पर गिरफ्तार कर  न्यायालय में  पेश  किया गय । जहां जमानत नहीं मिलने पर उसे जेल भेज दिया गया।


अन्य पोस्ट