कांकेर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चारामा, 17 अप्रैल। गुरुवार को जनपद पंचायत चारामा सभागृह में जनपद के अंतर्गत संचालित होने वाली स्थायी समितियों का चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ।
विदित हो कि पूर्व में 4 अप्रैल को स्थायी समितियों के सदस्यों एवं सभापति का चुनाव होना था, परंतु जनपद अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों की चुनाव प्रक्रिया में आपत्ति के बाद निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव स्थगित कर दिया था। बताया गया कि स्थानीय विधायक सावित्री मंडावी ने चक्काजाम कर प्रशासन पर अनुचित दबाव बनाने का प्रयास किया, उनके कार्यकर्ताओं की दबंगई और पत्रकारों से अभद्र व्यवहार का वीडियो भी वायरल हुआ और पुलिस थाना में शिकायत भी हुई थी।
पुलिस एवं प्रशासन ने आज पूरे परिसर को सुरक्षा में लेते हुए जनपद सदस्यों के अतिरिक्त अन्य का प्रवेश वर्जित कर दिया।
निर्वाचन अधिकारी के रूप में कांकेर अनुविभागीय अधिकारी वरुण वर्मा ने 11 बजे से प्रक्रिया प्रारंभ की निर्माण संचार एवं संकर्म के सर्वप्रथम 5 सदस्यों का निर्वाचन हुआ, जिसमें जनपद अध्यक्ष समर्थित समीर कुरैशी सभापति निर्वाचित हुए। सहकारिया एवं उद्योग विभाग में चिंताराम साहू, वन समिति में अमिता बंजारे, महिला एवं बाल विकास में रेणुका सिन्हा, स्वच्छता विभाग में देववती मरकाम निर्वाचित हुए।
इस प्रकार कुल 5 स्थायी समितियों के सदस्य एवं सभापति का निर्वाचन शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। भाजपा समर्थित सदस्यों का सभापति बनना स्थानीय विधायक एवं उन कांग्रेसियों के झटका है, जिन्होंने नेशनल हाइवे को 1 घंटे तक जाम कर भारी हंगामा किया था। सभापति के निर्वाचन पर नवनिर्वाचित सभापतियों का चुनाव पश्चात भव्य स्वागत किया गया।