कांकेर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 11 अप्रैल। जिले के कोरर थाना अंतर्गत मूंगवाल में जादू-टोने के शक में एक बैगा की गला रेतकर हत्या कर दी गई। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया है।
पुलिस के अनुसार 31 मार्च को मूंगवाल में एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या की सूचना मिली। घटनास्थल पर पुलिस पहुंची। मृतक की पहचान सोनसाय गोटा के रूप में हुई। जो अपने घर के आंगन में पूजा स्थल के पास खाट पर सोया हुआ था। घटना 30 मार्च की रात 9 बजे से 31 मार्च की सुबह 6 बजे के बीच की है।
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद हत्या का अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस द्वारा मौके पर ही जांच के दौरान आरोपी कमलेश गोटा को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया।
आरोपी ने बताया कि कि उसकी मां पिछले एक वर्ष से बीमार चल रही है और उसे सपनों में बार-बार मृतक बैगा दिखाई देता था। उसे शक था कि उसकी मां की तबीयत बिगडऩे के पीछे बैगा का हाथ है, इसी संदेह के चलते उसने धारदार टंगिया से वार कर हत्या कर दी।
आरोपी के बयान के आधार पर हत्या में प्रयुक्त टंगिया बरामद कर ली गई है। आरोपी को 9 अप्रैल की शाम 5.45 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।