कांकेर

चारामा, 13 फरवरी। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के वरिष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष ब्रिगेडियर अनिल श्रीवास्तव ने पूर्व आईआरएस प्रधान आयुक्त भारत सरकार डॉ. अनूप श्रीवास्तव राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा और मुख्य संरक्षक ए. सी. भटनागर नई दिल्ली की सहमति से रमाशंकर श्रीवास्तव को राष्ट्रीय महामंत्री मनोनीत किया गया है, साथ ही उन्हें छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा का प्रभार भी दिया गया है।
रमाशंकर श्रीवास्तव सेवानिवृत प्राचार्य है। वर्तमान में चारामा में स्थित भगिनी निवेदिता विद्या भारती विद्यालय के उपाध्यक्ष है। वे प्रारंभ से ही शिक्षा के क्षेत्र में जुडक़र समाज सेवा में अपना योगदान दे रहे हैं। वर्तमान में कांकेर में निवास कर रहे हैं।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री मनोनीत होने पर उनके सभी मित्र एवं भगिनी निवेदिता विद्या भारती हायर सेकेंडरी स्कूल चारामा के स्टाफ एवं सरस्वती शिशु मंदिर परिवार चारामा एवं सभी स्नेहीजनों ने बधाई दी है।