कांकेर

एयरटेल ने अब तब एक बार भी नहीं पटाया और जियो का लाखों का बकाया
22-Aug-2024 2:29 PM
एयरटेल ने अब तब एक बार भी नहीं पटाया और जियो का लाखों का बकाया

पंजीयन और अनुमति के लिए नोटिस भेजा गया- ईई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 22 अगस्त।
इंटरनेट कनेक्शन  और टीवी डिस्क आदि नेटवर्क फैलाने के लिए अवैध रूप से विद्युत खंभों का उपयोग करने वाले एयरटेल और प्राइवेट ऑपरेटरों के फाईबर ऑप्टिकल और केबल काटने के आदेश विद्युतकंपनी ने दिए, वहीं जियो कंपनी के 69 हजार बकाया शुल्क को पटाने और नवीनीकरण करने का नोटिस जारी किया गया।

शहर में टीवी डिस्क और इंटरनेट कनेक्शन के लिए फैलाए गए केबल के सपोर्ट के लिए विद्युत विभाग के खंभों का बेरोक - टोक उपयोग किया जा रहा है। शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में उनभोक्ताओं के घरों तक कनेक्शन पहुंचाने के लिए विद्युत खंभों के इस्तेमाल हो रहा है। ऑपरेटरों द्वारा इसके किराया का भी भुगतान नहीं किया जा रहा है।

शहर में टीवी, इंटरनेट आदि के कनेक्शन के लिए संबधित ऑपरेटरों केबल बिछाने के लिए पेड़ की शाखाओं और बिजली खभों का उपयोग किया जा रहा है। तेज आंधी और हवा से पेड़ों के सपोर्ट से लगाए केबल अक्सर टूट कर बिखर जाते हैं। जिससे विद्युत विभाग के खंभे का ही सहारा लिया जा रहा है। बेतरतीब ढंग से फैलाए गए तार तकनीकी मापदंड और सुरक्षा के मानक में नहीं है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। स्थानीय केबल ऑपरेटरों के पास इसे संचालित करने वैध लाइसेंस भी नहीं है।

कांकेर शहर सीमा में जियो डिजिटल फायबर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा नेटवर्क विस्तार के लिए केबल लगाने 585 खंभो का उपयोग किया जा रहा है। इसके नवीनीकरण करने और षुल्क जमा करने विद्युत कंपनी छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेट के अधीक्षण यंत्री कार्यालय कांकेर अनुवृत द्वारा 21 मई 2024 को ही पत्र दिया जा चुका है। लेकिन उसका भुगतान विद्युत विभाग को  अब तक नहीं मिला है।

विद्युत कंपनी के अधीक्षण यंत्री कार्यालय  द्वारा जियो कंपनी को 69 हजार 30 रूपए का डिमांड नोट भेजा गया है। जिसे 15 दिनों के अंदर भुगतान करने कहा गया था वरना 18 प्रतिशत का दंड के रूप में अतिरिक्तक चार्ज देने नोटिस दिया गया था।

इसी तरह एयरटेल कंपनी ने भी अपने नेटवर्क विस्तार के लिए केबल फैलाने विद्युत खभों को ही सहारा बनाया है। इंटरनेट कनेक्शन देने एयरटेल  ने उपभोक्ताओं के घरों तक विद्युत खंभों के जरिए केबल फैलाया है। कंपनी के ऑपरेटर द्वारा नेटवर्क फैलाने सैकड़ों खंभो ंको उपयोग में लाया गया है। लेकिन विद्युत कंपनी को अब तक कुछ भी भुगतान नहीं किया गया है। 

शहर के लोकल टीवी डिस्क के केबल ऑपरेटरों द्वारा भी विद्युत खंभों का उपयोग किया जा रहा है। टीवी ऑपरेटरों ने शहर में केबल का जाल बिछाया है इसके बावजूद विद्युत कंपनी को निर्धारित किराया का भुगतान नहीं किया है।

इस संबंध में एसके किंडो कार्यपालन अभियंता सीएसपीडीसीएल का कहना है कि एयरटेल और प्राइवेट आपरेटरों  को नोटिस दिया गया है कि वे पंजीयन करा कर विधिवत अनुमति लेलें । अन्यथा उनके द्वारा लगाए गए फाइबर आप्टिकल और केबल को काट दिया जाएगा।
 


अन्य पोस्ट