कांकेर

पुलिस ने शहीद परिवार संग मनाया रक्षाबंधन
20-Aug-2024 8:32 PM
पुलिस ने शहीद परिवार संग मनाया रक्षाबंधन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

चारामा, 20 अगस्त। आई.के एलिसेला (भा.पु.से.) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे (रा.पु.से), मोहसिन खान एस.डी.ओ.पी. कांकेर के पर्यवेक्षण में एवं थाना प्रभारी चारामा दिलेश्वर चन्द्रवंशी के नेतृत्व में थाना चारामा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के 13 शहीद परिवारों के घर पहुंचकर बहनों से अपने कलाई में रक्षाबंधन के पर्व में राखी बंधवाया, रक्षाबंधन की शुभकामनाए प्रेषित करते हुए श्रीफल नारियल, मिठाईयां व फलदार एवं छायादार पौधे भेंट कर, हम एक परिवार है का वाचन किया गया। प्रजापति ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की बहनों ने पुलिस थाना चारामा में राखी बांधी।

शहीद परिवारों की स्वास्थ्य एवं उनके रोजगार, खेती बाड़ी के बारे में जानकारी लिया गया। कोई भी परेशानियां होने पर भाई व बेटा समझकर निसंकोच बताने अग्राह किया। एक भाई एवं बेटा होने के नाते आपके हर सुख दुख में शामिल होने व सहयोग करने का अश्वासन दिया गया।
थाना परिसर में रक्षा बंधन के अवसर पर प्रजापति ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की बहनों ने भी थाना में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों को राखी बांधकर शुभकानाए देकर, श्रीफल नारियल, मिठाईयां व फलदार एवं छायादार पौधे भेंट किया। बहनों ने समय निकाल कर चारामा पुलिस को तनाव से मुक्त होने के लिए समय निकाल कर कार्यालय में पहुंचकर प्रति दिन आधा घण्टा अपने स्वास्थय के लिए योग करने की जानकारी बतायी। कोई भी परेशानियां होने पर भाई व बेटा समझकर निशंकोच बताने अग्राह किया।
एक भाई एवं बेटा होने के नाते आपके हर सुख-दुख में शामिल होने व सहयोग करने का अश्वासन दिया गया।


अन्य पोस्ट