कांकेर

क्रांतिकारी विचार और जागृति मंच ने सौंपा ज्ञापन
14-Aug-2024 4:56 PM
क्रांतिकारी विचार और जागृति मंच ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पखांजूर, 13 अगस्त। क्रांतिकारी विचार मंच और जागृति मंच पखांजूर पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से नगर पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

क्रांतिकारी विचार मंच के प्रवक्ता हरपाल सिंह और जागृति मंच के उपाध्यक्ष  ऋषिकेश मजूमदार ने बताया कि हमने नगर पंचायत में जाकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी से मुलाकात कर उनसे चर्चा की और उनसे कहा कि पखांजूर नगर पंचायत के अंतर्गत जितनी भी क्रांतिकारियों और महापुरूषों की मूर्तियां है, उसकी साफ़-सफ़ाई और उनके रख रखाव पर नगर पंचायत को कोई ध्यान नहीं है कभी भी नगर पंचायत ने अपनी जिम्मेदारी से साफ़ सफ़ाई नहीं करवाई। नगर में स्थापित महापुरुषों और क्रांतिकारियों की मूर्ति स्थल को लोगों ने प्रचार का साधन बना लिया, इस पर भी प्रतिबंध होना चाहिए और समय समय पर गंदगी की सफ़ाई और आवश्यकता अनुसार उसकी मरम्मत और रख रखाव पर विशेष ध्यान दिया जाये ताकि इन स्थलों का सौन्दर्यकरण और इनका सम्मान बना रहे।

इस दौरान क्रांतिकारी विचार मंच से महेश्वर शर्मा,जोजो, जागृति मंच से रबिन्द्रनाथ मिस्त्री उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट