कांकेर

आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया
09-Aug-2024 10:05 PM
आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया

चारामा, 9 अगस्त। चारामा के समीप गांव भीरावाही में विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर गोंडवाना भवन में पेन शक्ति बुड़ादेव का सेवा अर्जी किया गया।

गोंडवाना समाज समन्वय समिति बस्तर संभाग अध्यक्ष सुमेर सिंह नाग संरक्षक कामलकांत शोरी उपाध्यक्ष बस्तर संभाग विजय कड़ोपी गोंडवाना समाज जिला अध्यक्ष राजेश भास्कर उपाध्यक्ष शिव तुमरेटी सचिव अजय ठाकुर विजय मंडावी कोषाध्यक्ष महेश मरकाम सर्व आदिवासी समाज प्रदेश सचिव लक्ष्मीकांत गावड़े गोंडवाना समाज ब्लाक सलाहकार चारामा विष्णु जुरी युवा प्रभाग लया लयोर महिला प्रभाग की उपस्थित में रैली शुभारंभ किया गया , जो गोंडवाना भवन भीरावही से होते हुए मुख्य मार्ग से नया बस स्टैंड कांकेर में सभा में शामिल हुई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कांकेर विधायक आशा राम नेताम, अध्यक्षता कन्हैया उसेंडी विषेश अतिथि सुमेर सिंह नाग संभाग अध्यक्ष गोंडवाना समाज बस्तर विशेष अतिथि राजेश भास्कर जिला अध्यक्ष गोंडवाना समाज कांकेर कमल कान्त शोरी शिव तुमरेटी उपाध्यक्ष गोंडवाना समाज कांकेर सचिव अजय ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

 


अन्य पोस्ट