कांकेर

पखांजूर, 8 अगस्त। बांग्लादेश में हिंदुओं को संरक्षण देने के लिए पखांजूर के हिंदू संगठन ने प्रधानमंत्री, गृह मंत्री एवं विदेश मंत्री भारत सरकार के नाम अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)पखांजूर को ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को देखते हुए परलकोट क्षेत्र के बंगाली समाज दुखी है। कांकेर जिले के परलकोट क्षेत्र के बंगाली हिंदू समाज भारत सरकार को आवेदन लिखकर बांग्लादेश में बसे बंगाली हिंदुओं पर अत्याचार रोकने के लिए विचार विमर्स एवं सहयोग पहुंचाने की अपील करती है।
सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से पता चला कि अल्पसंख्यक हिंदुओं पर बहुसंख्यक कट्टरपंथियों ने अत्याचार शुरू कर दिया गया है, जिससे कई हिंदू मारे जा रहे हैं। घरों को जलाया जा रहा है, मंदिरों को तोड़ा जा रहा है, इसे देखते हुए परलकोट क्षेत्र के बंगाली हिंदू समाज भारत सरकार को निवेदन कर रहे हैं ताकि बांग्लादेश में बसे बंगाली हिंदुओं को मदद पहुंच सके।