कांकेर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चारामा, 8 अगस्त। नगरी प्रशासन एवं विकास विभाग के अंतर्गत जन समस्या निवारण पखवाड़ा के तहत सोमवार को नगर पंचायत चारामा में आयोजित शिविर में वार्ड क्रमांक 6,7 और 8 में सम्मिलित होकर नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारेलाल देवांगन ने लोगों की समस्या सुनी, एवं संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द निराकरण करने का निर्देश दिए ।
शिविर में भानु राम सोनकर को बैसाखी प्रदान किया गया, इसके अलावा राशन कार्ड , महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों का आवेदन संपत्ति कर में नाम नामांतरण, प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदन प्राप्त हुए।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश साहू भाजपा जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष उमा देवी शर्मा धर्मेंद्र सोनकर, शंकर सिंह, संतोष ओझा , संतोष नहर ,भोज सोनी, नारायण पंजवानी, सीएमओ बंशीलाल, उप अभियंता पूजा सर्व ,गौतम देवांगन, पुष्पेंद्र साहू ,सरिता ठाकुर, गीत तिवारी ,सत्यजीत राय, देवेंद्र पटेल, आकाश सोना, घनश्याम कश्यप आदि उपस्थित रहे।