कांकेर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चारामा, 8 अगस्त। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चारामा , संकुल केंद्र कन्या चारामा, में संकुल स्तरीय मेगा पालक - शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्यारेलाल देवांगन अध्यक्ष नगर पंचायत चारामा, अध्यक्षता उमा देवी शर्मा जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय महिला मोर्चा, विशिष्ट अतिथि ओम प्रकाश साहू मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी चारामा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शिक्षक एवं पालकों ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं गुलाल से स्वागत किया।
स्वागत भाषण एवं प्रतिवेदन संकुल समन्वयक उत्तम कुमार बघेल संकुल केंद्र कन्या चारामा द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिला नोडल अतिथि एमन जैन ने मेगा बैठक के दृश्यों पर प्रकाश डालते हुए पालकों से सुझाव एवं सलाह साझा किया एवं पालकों के उठाए गए मुद्दों पर समाधान कारक चर्चा की। पालक एवं शिक्षक मेगा बैठक के दिशा निर्देशानुसार 3 काउंसलर एस. आर. सिन्हा , के . गजेंद्र, विशाल बंजारे, नियुक्त किए गए थे, जिन्होंने 13 बिंदुओं पर चर्चा की जिसमें पालकों की सक्रिय भागीदारी थी। इस मेगा बैठक में पालक, शिक्षाविद, कुल 270 सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
संकुल के प्राचार्य बी. एस. नागराज ने पालक शिक्षक समन्वय पर चर्चा करते हुए आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संकुल कन्या चारामा के समस्त प्रधानपाठक एवं शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन गोविंद साहू ने किया।