कांकेर

नव प्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर स्वागत
27-Jun-2024 11:25 PM
नव प्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर स्वागत

चारामा,27 जून। बुधवार को प्रा/मा शाला जनपद चारामा व अंग्रेजी माध्यम मा. शाला नाकापारा चारामा में  सत्र 2024-25 का शाला प्रवेश उत्सव नव प्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर व मुँह मीठा कराकर स्वागत किया गया। साथ ही सभी बच्चों को स्कूल गणवेश व पुस्तकों का वितरण तीनों स्कूलों के शाला प्रबंधन समिति व सदस्यों की उपस्थिति में मनाया गया।

इस अवसर पर संकुल समन्वयक उत्तम बघेल के द्वारा सभी बच्चों को नये स्कूल सत्र की शुभकामनाएं  देते हुये नियमित रूप से  स्कूल आने व शिक्षा ग्रहण करना हमारे जीवन के  लिए कितना महत्व रखता है, इस पर प्रकाश डाला गया साथ ही तीनों स्कूलों के प्रधान पाठकों के द्वारा भी नये शिक्षा सत्र पर सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए आशीर्वाद प्रदान किया गया।

 इस अवसर पर हेमलता देवांगन प्रभारी प्रधान पाठक मा शाला जनपद चारामा, शशि ठाकुर प्रभारी प्रधान पाठक मा शाला अंग्रेजी माध्यम नाकापारा चारामा , लोचन यादव प्रधान पाठक प्रा शाला जनपद चारामा व तीनों स्कूलों के पालक व सभी स्कूल स्टॉफ उपस्थित थे ।


अन्य पोस्ट