कांकेर

देखें VIDEO: चलती कार पर ट्रक पलटा, महिला समेत 4 मौतें
11-Mar-2024 2:34 PM
देखें VIDEO: चलती कार पर ट्रक पलटा, महिला समेत 4 मौतें

दिल्ली से बस्तर घूमने आए थे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कांकेर, 11 मार्च।
चलती कार के ऊपर अचानक ट्रक पलट जाने से कार सवार सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। वे दिल्ली से बस्तर घूमने आए थे। मृतकों में एक महिला भी है।

घटना रविवार शाम को 5 बजे की  है। रायपुर जगदलपुर नेशनल हाईवे 30 पर मरकाटोला घाट के समीप सीमेंट पोल से भरा एक ट्रक कार के ऊपर पलट गया । कार बस्तर से रायपुर की ओर जा रही थी।

मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के रानीखेत के रहने वाले धनंजय जोशी, उनके पिता नारायण दत्त जोशी और माता पूर्णिमा जोशी और जगदलपुर स्टेट श्रीराम फाइनेंस में स्टेट लीगल हेड के पद पर कार्यरत उनके भाई उत्कर्ष कार में सवार थे। वे सभी बिलासपुर से किराए पर एक कार क्रमांक सीजी 11 ए एस 6084 से बस्तर भ्रमण करने निकले थे ।

पुलिस  के अनुसार सीमेंट पोल से  भरा ट्रक रायपुर की ओर जा रही थी, जो अनियंत्रित हो कर कार के ऊपर पलट गया। हादसा इतना खतरनाक था कि कार मौके पर ही चकनाचूर हो गई। वहीं इसमें बैठे  चालक सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 

मृतक सभी मूल रूप से उत्तराखंड के रानीखेत के रहने वाले हैं। वे दिल्ली से बस्तर भ्रमण पर निकले थे। बस्तर से लौटते समय चारामा के आगे  मरकटोला घाट  पर यह हादसा हुआ।

घटना की जानकारी मिलते ही चारामा और पुरूर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचे। एक नजर में घटना स्थल पर  कुछ समझ नहीं आ रहा था। जहां कार ट्रक के नीचे पूरी तरह से दब कर पिचक गया था।  एक घंटे की लगातार मशक्कत के बाद ट्रक के नीचे दबे कार  और उसमें सवार लोगों को बाहर निकाला गया। इस दौरान हाईवे पर यातायात पूरी तरह बाधित रहा। ट्रक और  अन्य वाहनों की लंबी कतारे लग गई थी। बाइक चालकों को भी  पार होना मुश्किल हो गया था

शवों  को कार से बहार निकाल के बाद  उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां  डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।


अन्य पोस्ट