कांकेर

अब की बार फिर से मोदी सरकार, होगा 4 सौ पार-टेकाम
06-Mar-2024 9:22 AM
अब की बार फिर से मोदी सरकार, होगा 4 सौ पार-टेकाम

विधायक ने किया दीवार लेखन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 5 मार्च। सोमवार को केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम ने बड़ेराजपुर ब्लॉक में जनसंपर्क किया । इस दौरान बड़ेराजपुर ब्लॉक के विश्रामपुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जीवन दीप बैठक, कलगांव, गाटेपारा, ओडक़ापारा, पांडेपारा, बड़ेराजपुर बाजार, कांकेरियापारा, छोटेराजपुर, मुंडापारा, नीकाबेड़ा और मांडोकीखरगांव में जनसपंर्क किया गया ।

भारतीय जनता पार्टी के द्वारा इन दिनों दीवार लेखन करवा जा रहा है, वहीं विधायक नीलकंठ टेकाम भी अपने जनसंपर्क के दौरान दीवाल लेखन अभियान में जुड़ गए और स्वयं ही दीवार लेखन किया। विधायक ने कहा कि इस बार फिर से मोदी सरकार और आपने वाला लोकसभा में भाजपा 4 सौ पार होगा। विधायक ने अपने जनसंपर्क के दौरान मोदी सरकार की गारंटी को गांव-गांव में जाकर बता रहे हैं। साथ ही छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार ने अपने किए वादों को पूरा किया है।


अन्य पोस्ट