कांकेर

नाबालिग रेप पीडि़ता बनी मां, फरार आरोपी गिरफ्तार
24-Dec-2023 9:23 PM
नाबालिग रेप पीडि़ता बनी मां, फरार आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 24 दिसंबर।
नाबालिग को शादी का झांसा देकर बहला-फुसला कर परिजनों की अनुपस्थिति में डेढ़ वर्ष से  शारीरिक संबंध बनाने से गर्भवती होने व बच्चे के जन्म के उपरांत मामला कायम होने पर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पीडि़ता ने चार दिन पूर्व एक बच्ची को जन्म दी है।

पुलिस के अनुसार आरोपी बिरसु दरों  नेडग़ांव थाना भानुप्रतापपुर निवासी है। जो नाबालिग को बहला फुसलाकर उसे शादी का झांसा देकर डेढ़ वर्ष से शारीरिक संबंध बनाया था। 

पीडि़ता के परिजनों के घर में न रहने पर पीडि़ता से रेप करता रहा, जिससे नाबालिग पीडि़ता गर्भवती हो गई और 20 दिसंबर को एक बच्ची को जन्म दी है। इसके  बाद पुलिस चौकी कच्चे थाना भानुप्रतापपुर में धारा 376 (2) (ढ) भा. द.स., 6 पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस में इसकी रिपोर्ट होने के बाद आरोपी फरार हो गया था। पुलिस ने उसे गत दिवस उसके घर में आने के बाद घेराबंदी कर पकड़ लिया और कल गिरफ्तार कर लिया। 

गिरफ्तारी पश्चात् आरोपी को न्यायिक रिमार्ड हेतु भानुप्रतापपुर न्यायालय में पेश किया गया, जहां अपराध की गंभीरता को देखते हुए न्यायालय द्वारा उसे जेल भेजने आदेशित किया गया है। नाबालिग पीडि़ता एवं नवजात शिशु को उचित चिकित्सकीय सुविधाएं मुहैया कराई गई है। 


अन्य पोस्ट