कांकेर
एकादशी पर रंगारंग कार्यक्रम
24-Nov-2023 8:48 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 24 नवंबर। शहर में एकादशी पर्व की संध्या सिंध समाज की महिला विंग की संस्था द्वारा सुनहरे क़दम द्वारा रंगारंग कार्यक्रम संपन्न किया गया।
सुनहरे कदम के आयोजन के तहत गेम्स, डांस, बच्चों से सिंधी भाषा में प्रश्न उत्तर तथा गुड एवं बेड मैनर्स पर नाट्य रूपांतरण अत्यंत सराहनीय रहे। इन कार्यक्रमों में भाग लेने वाले सभी महिलाओं तथा बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप उपहार वितरित किए गए।
एकादशी की संध्या में तुलसी विवाह, पूजा अर्चना कर गुरु नानक देवजी की आरती सिंध समाज की महिलाओं द्वारा संपन्न की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने डॉ. सीमा फ ब्यानी, डॉ. निकिता मोटवानी, पूजा औचवानी, कीर्ति केवल रामानी, काव्या पंजाबी, विनीता बुधवानी, कशिश नैनानी, रीता लालवानी, टीषा मोटवानी आदि उपस्थित थीं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे