कांकेर

नशीली कफ सिरप जब्त, एक गिरफ्तार
19-Nov-2023 8:47 PM
नशीली कफ सिरप जब्त, एक गिरफ्तार

कांकेर, 19 नवंबर। युवाओं को नशे के लिया बेचा जा रहा प्रतिबंधित  80 बोतल नशीली कफ सिरप बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार थाना कांकेर में सूचना प्राप्त हुई थी कि आरोपी आमीन खान ज्ञानी चौक में ऑटो रिपेयरिंग की दुकान के सामने नशे में उपयोग होने वाला सिरप बिक्री करता है।  सूचना की तस्दीक थाना कांकेर पुलिस द्वारा किया गया।

 ज्ञानी चौक में दबिश कर आरोपी आमीन खान की तलाशी लेने पर एक काले रंग के बैग में 80 बोतल नशीली कफ  सिरफ बरामद हुआ।

आरोपी कब्जे से बरामद सिरप बिना मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन के विक्रय करना प्रतिबंधित है। आरोपी ने पूछताछ में उक्त दवाइयां को नागपुर मसे खरीद कर विक्रय करने कांकेर में लाना बताया।  आरोपी आमीन खान उम्र 25 वर्ष निवासी राम नगर कांकेर को गिरफ्तार कर न्यायिक  रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है।


अन्य पोस्ट