कांकेर

कांग्रेस प्रत्याशियों ने किया नामांकन दाखिल, सीएम हुए शामिल
18-Oct-2023 10:08 PM
कांग्रेस प्रत्याशियों ने किया नामांकन दाखिल, सीएम हुए शामिल

  तीनों विस क्षेत्र के लिए 11 अभ्यर्थियों ने फार्म जमा किया   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

कांकेर, 18 अक्टूबर। जिले के तीनों विधानसभा सीटों से मुख्यमंत्री की अगुवाई में कांग्रेस प्रत्याशियों ने आज नामाकंन दाखिल किया। नामांकन के आज चौथे दिन में कुल 11 नामाकंन भरे गए। कांग्रेस से प्रत्याशी पूर्व विधायक शंकर ध्रुवा, विधायक सावित्री मंडावी और रूपसिंह पोटाई ने अपना पर्चा भरा,  वहीं भाजपा से कांकेर विधानसभा क्षेत्र के लिए आशाराम नेताम ने अपना नामांकन दाखिल किया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कांकेर पहुंचकर तीनों प्रत्याशियों का हौसला बढ़ाया।  वे  जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंच कर निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रत्याशियों का नामांकन भरवाया। उसके बाद पार्टी जनों से चर्चा की। तत्पश्चात चलते-चलते मीडिया प्रतिनिधियों के सवालों का जवाब दिया।  मुख्यमंत्री के साथ प्रत्याशियों के अलावा उनके राजनीतिक सलाहकार राजेश तिवारी, विधान सभा अध्यक्ष चरण दास महंत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  दीपक बैज ,कांकेर विधायक शिशुपाल शोरी आदि उपस्थित थे।

आज नामांकन के चौथे दिन तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए 11 अभ्यर्थियों ने अपना नाम-निर्देशन पत्र रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष जमा किया। साथ ही 6 लोगों के द्वारा नाम-निर्देशन पत्र क्रय किए।

रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए कांग्रेस से पखांजूर तहसील के ग्राम बारदा निवासी  रूपसिंह पोटाई ने पर्चा दाखिल किया। अंतागढ़ तहसील के ग्राम कोदागांव निवासी  संतराम सलाम और ग्राम आमागांव निवासी कुंवरसिंह ध्रुव ने भी नाम निर्देश पत्र जमा किया। 

भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए से कांग्रेस से ग्राम तेलगरा निवासी सावित्री मण्डावी ने पर्चा भरा। चारामा तहसील के ग्राम मरकाटोला निवासी  जालमसिंह जुर्री ने भी पर्चा भरा। भानुप्रतापपुर तहसील के ग्राम मुंगवाल निवासी  कोमल सिंह हुपेण्डी ने आम आदमी पार्टी से दाखिल किया।  ग्राम तरहुल निवासी लतीफ कुमार पिद्दा ने नाम-निर्देशन पत्र जमा किया।

इसी तरह कांकेर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कांकेर तहसील के ग्राम मोहपुर निवासी  आशाराम नेताम ने भाजपा से और सरोना तहसील के ग्राम मुड़पार (दखनी) निवासी  शंकर ध्रुवा और ने भाजपा से नामाकंन भरा। हेमलाल मरकाम, ग्राम कन्हनपुरी निवासी श्रीमती नमिता नेताम ने भी नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किया।


अन्य पोस्ट