कांकेर

आचार संहिता का उल्लंघन, शिक्षक निलंबित
15-Oct-2023 9:18 PM
आचार संहिता का उल्लंघन, शिक्षक निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 15 अक्टूबर। 
विधानसभा चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन कर भाजपा का प्रचार करने वाले शिक्षक को संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग बस्तर संभाग ने सस्पेंड कर दिया। 

इसके 3 दिन पहले आयोग ने मामले को लेकर स्पष्टीकरण देने एक नोटिस जारी किया था। बताया जा रहा है कि इसके लिए शिक्षक ने माफीनामा भी दिया था, लेकिन गलती क्षमा योग्य नहीं होने के कारण शिक्षक के के खिलाफ कार्रवाई की गई। 

ज्ञातव्य हो कि अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कोयलीबेड़ा ब्लॉक के पीवी 600 पंचायत के शिक्षक अहिंद्र राय ने 9 अक्टूबर को शिक्षकों के व्हाट्सएप ग्रुप में भाजपा प्रत्याशी विक्रम उसेंडी को वोट देने की अपील की थी।

 उक्त शिक्षक अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बीएलओ के पद की भी जिम्मेदारी निभा रहा था । मामला तूल पकड़ते देख अंतागढ़ के सहायक रिटर्निंग अफसर ने 11 अक्टूबर को शिक्षक अहिद्र राय को कारण बताओ नोटिस भेजा था।


अन्य पोस्ट