कांकेर

सागौन चिरान तस्करी करते पिकअप पलटी, तस्कर फरार
28-Jun-2023 9:32 PM
सागौन चिरान तस्करी करते पिकअप पलटी, तस्कर फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कांकेर, 28 जून।
सागौन लकड़ी तस्करी करते पिकअप के पलटने से सागौन चिरान सहित पिकअप वाहन पकड़ाया। वन विभाग ने जब्ती कार्रवाई कर रही है।

 जानकारी के अनुसार कापसी वन परिक्षेत्र के मरोड़ा रेंज के पीव्ही नंबर 131 में वन विभाग की टीम गत रात को गश्त पर निकली थी। इस दौरान गश्त टीम को एक पिकअप वाहन पलटा हुआ दिखाई दिया।  पिकअप के पास पहुंचने पर वाहन पलटा हुआ था। पिकअप वाहन में लगभग 2 घन मीटर सूखे सागौन चिरान भरा हुआ था, वाहन पलट जाने से वाहन के चालक एवं सागौन तस्कर  सागौन चिरान से भरा हुआ पिकअप वाहन मौके पर छोड़ कर फऱार हो गए थे।

गश्त टीम ने मामले की जानकारी कापसी वन परिक्षेत्र के रेंजर एस एस ठाकुर को  दी । वन विभाग की टीम ने वाहन समेत सागौन चिरान को जब्त कर पखांजूर स्थित परिक्षेत्र कार्यालय में लाकर जांच प्रक्रिया शुरू कर दिया है।

मामले में कापसी वन परिक्षेत्र के अधिकारी से  मिली जानकारी के अनुसार पिछले रात को मरोड़ा क्षेत्र में तस्करी की सूचना मिलने पर 7 वन कर्मचारियों के द्वारा गश्त किया जा रहा था। पीव्ही नंबर 131 के पास ढलान पर एक पिकअप वाहन पलटा हुआ मिला। जिसमें लगभग 2 घन मीटर सुखी सागौन चिरान भरा हुआ था,सागौन तस्करी करने वाले पिकअप वाहन पलट जाने से वन विभाग के गस्त कर रहे टीम की खबर मिलने पर मौके से वाहन एवं सागौन चिरान छोड़ कर मौके पर से फरार हो गया था। मौके से सागौन तस्करी करते पाया गया पिकअप वाहन एवं लगभग 2 घन मीटर सागौन की सूखी चिरान जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


अन्य पोस्ट