कांकेर

जवानों ने किया नक्सली स्मारक ध्वस्त
02-Apr-2023 2:14 PM
जवानों ने किया नक्सली स्मारक ध्वस्त

मृत नक्सलियों के याद में नक्सलियों ने बनाए थे स्मारक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 कांकेर, 2 अप्रैल
। जिले के कोयलीबेड़ा थाना पुलिस के जवानों ने नक्सली स्मारक को ध्वस्त कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार गश्त पर निकले जवानों ने नक्सली स्मारक को ध्वस्त किया है। यह स्मारक नक्सलियों ने मारे गए नक्सलियों की याद में कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र जुंगड़ा में े बनाया था। कोयलीबेड़ा क्षेत्र के कई इलाकों में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया गया है।
 


अन्य पोस्ट