कांकेर

डोगेश्वर टॉपटेन में, सीएम के साथ हेलीकाप्टर में किया सैर
11-Oct-2022 2:36 PM
डोगेश्वर टॉपटेन में, सीएम के साथ हेलीकाप्टर में किया सैर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 11 अक्टूबर।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धोधा के कक्षा 11वीं का छात्र डोगेश्वर साहू  शाला के अन्य विद्यार्थियों के लिए आईडल बना हुआ है। छात्र डोगेश्वर ने शिक्षकों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
ज्ञात हो कि डोगेश्वर साहू कक्षा 10वीं में टॉपटेन में 9वां स्थान प्राप्त किया था। इस पर उसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में हेलीकाप्टर से 10 मिनट का सैर करवाया और प्रोत्साहन राशि के तौर पर डेढ़ लाख देने वाले हैं। इस पर रायपुर से वापस पहुंचकर डोगेश्वर ने गुरूजनों का आशीर्वाद लिया।

ज्ञात हो कि अपनी पढ़ाई के प्रति रूचि और परिवार के लिए कुछ कर गुजरने की चाहत सहित स्कूल में शिक्षकों के बेहतर शिक्षण व्यवस्था के चलते वह 10वीं बोर्ड में टॉपटेन में 9वें स्थान पर आया। वह मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन के तौर एक नई अभिनव पहल करते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हेलीकाप्टर राईड्स की घोषणा की थी, जिसे गत् दिनों उन्होंने पूरा भी किया। लगभग 125 बच्चों को हेलीकाप्टर में सैर कराया। इससे एक कदम और आगे बढ़ते सभी बच्चों को प्रोत्साहन राशि डेढ़-डेढ़ लाख देने की घोषणा की। जिसके चलते धोधा स्कूल में डोगेश्वर साहू अब सभी विद्यार्थियों के लिए आईडल बन चुके हैं। वहीं स्कूल स्टॉफ समेत अन्य शिक्षकों व विद्यार्थियों ने डोगेश्वर को क्षेत्र और स्कूल का नाम रोशन करने पर बधाई दी।
 


अन्य पोस्ट