कांकेर
शादी में भोजन की खुशबु से 5 भालू पहुंचे, हडक़ंप
10-Feb-2022 9:08 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कांकेर, 10 फरवरी। जिले के हल्बा गांव में एक शादी समारोह के दौरान तब हडक़ंप मच गया, जब भोजन की खुशबु से 5 भालू वहां आ पहुंचे। भालुओं ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुँचाया। भालुओं का झुण्ड खाने के बाद वहां से चले गए। हल्बा ग्राम में शादी समारोह में भोजन करने के बाद बचे हुए जूठे भोजन दोना-पत्तल बाड़ी में फेंक दिए थे। काफी मात्रा में फेके गए भोजन की खुशबू से 5 भालुओं का झुण्ड वहां आ धमका। देर रात भालुओं को देख शादी समारोह में पहुंचे लोग भयभीत हो गए। भालुओं का झुण्ड काफी देर तक बाड़ी में विचरण करता रहा। कुछ देर रहने के बाद पहाड़ी की ओर चले गए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे