कांकेर

शादी का झांसा देकर युवती से रेप, बंदी
07-Feb-2022 8:34 PM
शादी का झांसा देकर युवती से रेप, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 7 फरवरी।
शादी का झांसा देकर युवती के साथ चार साल से रेप करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया। मामला पखांजूर थाना अंतर्गत का है।

गत दिवस प्रार्थीया ने थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वरेन विश्वास (22) पी वी 26 ने पिछले चार साल से लगातार उसके साथ रेप करता रहा है। वह शादी का झांसा देकर उसे चार साल तक उलझा रखा था। जब शादी करने युवती ने कहा तो वह सीध मुकर गया।  युवती की रिपोर्ट पर थाना पखांजूर में अपराध कायम कर विवेचना किया गया।

विवेचना के पश्चात थाना प्रभारी एम डी देशमुख के टीम तैयार कर आरोपी का पतासाजी किया। युवती के बयान के बाद  त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने विधिवत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया है।


अन्य पोस्ट