कांकेर
मादा भालू शावकों संग सडक़ पार करती दिखीं
20-Jan-2022 9:51 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 20 जनवरी। आज नरहरपुर वनपरिक्षेत्र के ग्राम हल्बा के पास भालू और उसके शावकों को सडक़ पार करते देखा गया। आए दिनों वन्यप्राणी भोजन की तलाश में आबादी क्षेत्र में आ रहे हैं, जिससे लोगों में भय व्याप्त है।
ग्राम हल्बा के पास आज मादा भालू को शावकों के साथ सडक़ पार करते देखा गया। इस दरम्यान एक भालू बाईक से टकराते-टकराते बच गया। किसी राहगीर ने मादा भालू और शावकों को इस तरह सडक़ पार करते वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में शेयर किया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे