कांकेर

शराब पीकर गाड़ी चलाना पड़ा महंगा, 17 हजार जुर्माना
19-Jan-2022 8:52 PM
शराब पीकर गाड़ी चलाना पड़ा महंगा, 17 हजार जुर्माना

कांकेर, 19 जनवरी। शराब पीकर गाड़ी चलाना युवक को महंगा पड़ा। नशे की हालत में तेज गति से बाईक चला रहे युवक के खिलाफ  यातायात पुलिस ने अपराध दर्ज किया था। जिसे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने आज 17 हजार का जुर्माना किया।  

जानकारी के अनुसार तीन महिने पहले यातायात पुलिस द्वारा ज्ञानी चौक में चेक पोस्ट लगाकर वाहनों का चेकिंग किया जा रहा था । इस दौरान आरोपी आमापारा निवासी सतीश लोहानी (40 वर्ष) शराब का सेवन कर तेज गति से स्कूटी चलाते पाया गया था।आरोपी के खिलाफ धारा 185, 179 (2) 3 / 181 के तहत मामला दर्ज किया गया था।  जिला अस्पताल लेजाकर उसका डॉक्टरी मुलाहिजा भी कराया गया था।  इसके बाद आरोपी फरार हो गया था। मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार कर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहाँ आरोपी के खिलाफ 17 हजार रुपये का अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया।


अन्य पोस्ट