कांकेर

स्कूली बच्चों को ऑनलाइन ठगी से बचने के बताए तरीके, यातायात नियमों की दी जानकारी
24-Dec-2021 5:20 PM
स्कूली बच्चों को ऑनलाइन ठगी से बचने के बताए तरीके, यातायात नियमों की दी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 24 दिसंबर।
पुलिस अधीक्षक  शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में ‘मोर मितान कांकेर पुलिस’  कार्यक्रम के तहत के तहत कोयलीबेड़ा पुलिस द्वारा  गुरुवार को हाईस्कूल सुलगी में स्कूली बच्चों को सामान्य अपराध के साथ, साइबर यातायात जागरूकता संबंधी जानकारी दी गई व खेल सामग्री का वितरण किया गया।

स्कूली बच्चों को नशे से होने वाले दुष्परिणाम, ऑनलाइन ठगी से बचने के संबंध में एवं यातायात जागरुकता के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई व किसी अज्ञात नंबर से फोन आने पर अपनी निजी जानकारी एटीएम पासवर्ड आधारकार्ड किसी को नहीं बताएं, इस हेतु विशेष समझाइश दिया गया बच्चों को अपराध के संबंध में भी जागरूक करते हुए बचाव हेतु कानूनी जानकारी दी गई दी गई  एवं यातायात नियम के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सुलगी के सरपंच एवं स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट