कांकेर

चिटफंड कंपनी की 8 ऑफिस होगी कुर्की, कलेक्टर ने दिये आदेश
22-Dec-2021 8:52 PM
चिटफंड कंपनी की 8 ऑफिस होगी कुर्की, कलेक्टर ने दिये आदेश

कांकेर, 22 दिसंबर। व्यावसायिक परिसर कांकेर सीटी सेंटर में सांई प्रसाद प्रापर्टीज लिमिटेड एम्पायर के 8 ऑफिस को कलेक्टर ने कुर्की करने के अंतरिम आदेश दिये।

छत्तीसगढ़ निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा-7(1) अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी  चन्दन कुमार ने चिटफंड कंपनी सांई प्रसाद प्रापर्टीज लिमिटेड के बहुमंजिला व्यावसायिक परिसर कांकेर सीटी सेंटर जो की राष्ट्रीय राजमार्ग-30 कांकेर से जगदलपुर जाने वाले मुख्य मार्ग  पर स्थित है, इसके प्रथम तल पर जिसका क्षेत्रफल 2500 वर्ग फीट के पूरे भाग पर अर्थात 2500 वर्ग फीट या 232.34 वर्ग मीटर में ऑफिस निर्मित है । जिसमें ऑफिस क्रमांक- 129, 130, 131, 132, 149, 150, 151, 152, कुल 08 आफिस है।  जिसकी अनुमानित कीमत 93 लाख 97 हजार रूपये है, की भूमि  सहित व्यावसायिक परिसर को कुर्की किये जाने अंतरिम आदेश पारित किया गया है।


अन्य पोस्ट