कांकेर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 8 दिसंबर। शहर के गल्र्स स्कूल के पास खुले बार को बंद करने एनएसयूआई ने आज चक्काजाम करने का एलान किया था, लेकिन एनएसयूआई के कार्यकर्ता 5 मिनट भी सडक़ जाम नहीं कर सके और पुलिस ने सख्त रवैया अपनाते हुए एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को सडक़ से हटा दिया।
विदित हो कि यहां पर बार एक वर्ष पहले ही खुल चुका है। इसे एनएसयूआई नेे छात्र हित में बन्द करवाने चक्काजाम करने निकली थी।
सिटी सेंटर में संचालित बार गल्र्स स्कूल के काफी नजदीक है। यह बार एक साल से यहां संचालित हो रहा है। इस पर पक्ष और विपक्ष किसी ने भी आवाज नहीं उठाई थी। अब छात्र संगठन एनएसयूआई ने हल्ला बोला है। स्थिति ऐसी आई कि एनएसयूआई को चक्काजाम करने की नौबत आई। बताया गया कि इस बात को लेकर आबकारी मंत्री कवासी लखमा से भी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन इसका निराकरण नहीं होने के कारण छात्र संगठन को चक्काजाम करना पड़ा।