कांकेर
बेमौसम बरसात से नुकसान भरपाई व फसल बीमा की मांग
30-Nov-2021 9:14 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 30 नवंबर। किसानों ने बेमौसम बरसात से नुकसान की भरपाई व फसल बीमा की मांग की है।
हाल में हुए बेमौसम बरसात से किसानों को भारी क्षति हुई है। अधिक वर्षा के कारण खेतों में पानी भरने के कारण धान की बालियां पानी में डूबने से खराब हुए, जहां सडऩे से बचे तो वे धान अंकुरित हो गए है। जिससे किसानों को काफी क्षति उठानी पड़ी है। पानी में अधिक समय डूबने से धान की क्वालिटी भी खराब हो चुकी है । ऐसे में किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए उनके दोनों प्रकार के धान को खरीदी की व्यवस्था लेप्सों के माध्यम से करने किसानों ने मांग की है। साथ ही जिन किसानों ने फसल बीमा करवाई है उन्हें उचित बीमा की राशि दी जावे। जिनका बीमा नहीं है, उन्हें उचित दर से मुआवजा दिलवाने की मांग किसानों ने की है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे