कांकेर

अधिकारी-कर्मियों ने राष्ट्रीय एकता की ली शपथ
02-Nov-2021 5:35 PM
अधिकारी-कर्मियों ने राष्ट्रीय एकता की ली शपथ

कांकेर, 2 नवंबर। देश के पहले गृहमंत्री लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भरसक प्रयत्न करने व एकता की भावना से अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शपथ ली गई। जिला कार्यालय में संयुक्त कलेक्टर गौरी शंकर नाग ने अधिकारी-कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।


अन्य पोस्ट