कांकेर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भानुप्रतापपुर, 29 अक्टूबर। नगर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जनप्रतिनिधियों, अफसर, स्कूली बच्चों ने लोगों को जागरूक किया गया। जनप्रतिनिधियों ने ट्रकों की बढ़ती दबाव को देखते हुए एसडीएम को ट्रांसपोर्ट नगर के लिए ज्ञापन भी सौपा गया है।
गुरुवार को नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील बबला पाढ़ी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह ठाकुर एसडीएम जितेंद यादव, जनपद पंचायत सीईओ विश्वास कुमार सहित स्कूली बच्चे, शिक्षक नगर विभिन्न मार्गो में रैली निकाली और लोगों को जागरूक किया। बाबा शतराम शाह चौक में रखकर लोगों अलाउंस कर जागरूक किया गया। बताया गया कि नगर की ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए उस चौक में जल्द ट्रैफिक सिंग्नल लगवाने की कार्य शुरू हो जाएगी। इसकी स्वीकृति मिल गई है।
नगर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए दुकानदारों से भी अपील की गई कि वे अपनी दुकान के सामने सामान आदि ना रखें । लोगों को वाहन धीरे चलाने, हेलमेट लगाने, बाइक में 3 सवारी नहीं बैठने को लेकर नारे लगाए गए ।
सभी बसों में डस्टबिन लगाने के निर्देश
साथ ही नगर में स्वच्छता को लेकर भी लोगों को जागरूक किया गया। नगर में लगे डस्टबिन में ही कचरा डालें। बसों के ऑपरेटरों का बैठक लेकर कहा गया है कि वह बसों में डस्टबिन लगाए। और कोई भी यात्री खिडक़ी के बाहर कचरा ना फेंके। डस्टबिन में ही डालें पहले बार में यह समझाया जा रहा है। इसके बाद भी कचरा बाहर फेंका जाता है। तो इस पर कार्यवाही की जाएगी ।
नगर में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा एसडीएम जितेंद्र यादव ने कहा है कि दीवाली के बाद नगर के सभी वार्डों में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा और प्रत्येक वार्ड में साफ-सफाई जन सहयोग से किया जाएगा। साथ ही लोगों को साफ सच्चाई को लेकर जागरूक किया जाएगा।