कांकेर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 27 अक्टूबर। शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर मकान निर्माण के विरोध में ग्राम पंचायत यशवंतनगर के लोगों ने 26 अक्टूबर को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों का कहना है कि पहले तो कब्जा करने वाला कब्जा को छोडऩे के लिए पंचायत के कहने पर तैयार हो गया था। कुछ समय बाद कब्जा छोडऩे के बजाय मकान निर्माण कार्य चालू कर दिया।
ज्ञापन देने पंचायत के 70 लोग सरपंच समेत वार्ड पंच पहुंचे। उन्होंने बताया कि पीवी-59 निवासी नारायण विश्वास जो एक राजनीतिक पार्टी का नेता है, उसके द्वारा पंचायत के आरक्षित शासकीय भूमि पर बेजा कब्जा कर लिया है।
उक्त भूमि आजीविका संसाधन केंद्र कचरा शेड एवं सांस्कृतिक भवन के निर्माण के लिए आरक्षित किया गया है। उक्त भू्मि पर पूर्व में ही अतिक्रमण करने पर सरपंच, सचिव, पंचगण व ग्रामीणों द्वारा रोक लगाने पर अतिक्रमण को छोडऩे के लिए हामी भरा था। समय बीतने के बाद 18 अक्टूबर को मकान बनाने के लिए आ गया। पटवारी, सरपंच, सचिव व ग्रामीणों द्वारा मना करने पर भी नहीं माना और निर्माण कार्य कर रहा है। नोटिस भी जारी किया गया, फिर भी ग्राम पंचायत की बातों को अनदेखा किया। इस संबंध में पखांजुर के तहसीलदार को अवगत कराया गया और अतिक्रमण हटाने का आवेदन 20 अक्टूबर को दिया गया, इसके बावजूद नारायण द्वारा मकान निर्माण कर रहा है।
सरपंच सीमा बिश्वास ने बताया कि 18 अक्टूबर को बांस-बल्ली से अतिक्रमण करना शुरू किया, जिसके बाद पंचायत ने अतिक्रमण पर रोक लगाने को कहा। कब्जा नहीं हटाने पर तहसीलदार, पुलिस, एसडीएम के पास भी आवेदन दिया पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।
ग्रामीणों ने नारायण विश्वास द्वारा शासकीय जमीन पर कर रहे अवैध कब्जे पर रोक लगाकर शासकीय भवन निर्माण बनाने के आदेश देने की मांग की है। मांग पूरा नहीं होने पर ग्रामीणों ने पखांजुर तहसील कार्यालय के सामने उग्र आंदोलन करने की बात कही है।
ज्ञापन देने वालों में गंगा दत्ता, कविता मंडल, ममता मल्लीक,राजेंद्र बछार, निर्मल, असीम बिश्वास व ग्रामीण उपस्थित रहे।