कांकेर

जिले में अब तक 4 लाख 12 हजार ने लगाया टीका
26-Oct-2021 8:39 PM
  जिले में अब तक 4 लाख 12 हजार ने लगाया टीका

कांकेर, 26 अक्टूबर। जिले में 18 वर्ष एवं उससे अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों को कोविड-19 का टीकाकरण दु्रत गति से किया जा रहा है। कांकेर जिले को 5 लाख 54 हजार 113 व्यक्तियों को कोरोना का टीका लगाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।  इसके विरूद्ध अब तक 4 लाख 12 हजार 551 व्यक्तियों के द्वारा पहले डोज का टीका लगवाया गया है, जबकि 1 लाख 57 हजार 869 व्यक्तियों के द्वारा दोनों डोज का टीका लगवाया जा चुका है। कोरोना टीकाकरण में प्रथम डोज की उपलब्धि 75 फीसदी तथा द्वितीय डोज की उपलब्धि 38 फीसदी है।

 कलेक्टर चन्दन कुमार ने जिले के 18 वर्ष एवं उससे अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को, जिन्होंने अब तक कोरोना का टीका नहीं लगवाया है अथवा द्वितीय डोज का टीकाकरण की अवधि पूरा होने के बाद भी अब तक टीका नहीं लगवाया है, उनसे अपील की है कि वे टीकाकरण जरूर करवायें तथा जिला व देश को कोरोना मुक्त करने में भागीदार बनें।


अन्य पोस्ट