कांकेर

बालिका-महिला खेलकूद स्पर्धा 27 को
20-Oct-2021 6:27 PM
बालिका-महिला खेलकूद स्पर्धा 27 को

छत्तीसगढ़ संवाददाता

भानुप्रतापपुर,  20 अक्टूबर। एक दिवसीय बालिका एवं महिला खेलकुद प्रतियोगिता का आयोजन 27 अक्टूबर को हाई स्कूल मैदान में आयोजित की जाएगी।

रिखी राम साहू नोडल अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विकास खण्ड स्तर प्रतियोगिता खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा की गई है।  इस प्रतियोगिता में अच्छा खेल कौशल के प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी जिला स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा। प्रतियोगिता में बालिका / महिला खिलाड़ी की उम्र 25 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी को आवश्यक कागजात के रुप में दो पास फोट , आधार कार्ड एवं अपने बैंक पास बुक की फोटो कापी लाना अनिवार्य तभी पंजीयन हो पायेगा। व खिलाड़ी आगे की प्रतियोगिता में शामिल हो पायेगा।

विकासखण्ड स्तर पर पाँच खेल खेल कबड्डी, बालीवाल, रस्साकसी, तीरंदाजी, एवं एथलेटिक्स। एथलेटिक्स के इबेन्ट में- 100 मी, 200 मी,  400 मी., 800 मी, 1500 मी., 3000 मी. दौड़ रिले के अन्तर्गत 4*100 मी 0, 4&400 मी 0 दौड़ है । गोला फेक , भालाफेक  लम्बी कूद, ऊंची कूद शामिल है।


अन्य पोस्ट