कांकेर

कांकेर, 15 सितंबर। नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में खुलेआम जुआ सट्टा का अवैध कारोबार चल रहा है, जिससे युवा वर्ग खासा प्रभावित हो रहा है। इसके विरोध में युवक कांग्रेस ने भानुप्रतापपुर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा।
युवक कांग्रेस ने ज्ञापन में बताया है कि रोज पैसे की होड़ हार जीत से प्रभावित लोग क्षेत्र में चोरी कर रहे हैं। सट्टे से प्रभावित होकर लोगों के घर बिकने की नौबत तक आ गई है, रोज पारिवारिक कलह बढ़ती जा रही हैं। पुलिस छोटे-मोटे सटोरियों को पकडक़र खानापूर्ति कर रही है लेकिन बड़े और रसूखदार खाईवालों के खिलाफ भानुप्रतापपुर पुलिस कुछ नहीं कर रही है।
विधानसभा अध्यक्ष मोहसिन खान, शहर अध्यक्ष अनमोल शुक्ला ने आज थाना पहुंचकर ,एसडीओपी और पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंप कर सट़ोरियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की हैं । ज्ञापन देने वालों में निलेश कटझरे, वेद प्रकाश देवांगन, शहर युवक कांग्रेस के अध्यक्ष अनमोल शुक्ला, आकाश यदु, जगदीश ज्ञानवाणी, नागेश कोमरा, शुभम सिंह, मानिक शोरी,नशीब बढ़ाई,गणेश कोमरा आदि युकांई उपस्थित थे।