कांकेर
जिले के 12 विद्यार्थियों को मिला उत्कृष्ट आवासीय विद्यालय में प्रवेश
01-Sep-2021 9:10 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 1 सितंबर। जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के बारह विद्यार्थियों को श्रेष्ठा योजनांतर्गत उत्कृष्ट आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए चयनित किया गया है। चयन समिति द्वारा कक्षा 9वीं हेतु सेंट माईकल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के आदित्य वारे, परसोदा के टाकेश्वर नेताम, अरौद के नीतिश कुमार वाल्किमी, तारांदुल रवीना शोरी, नाथियानवागावं के शिवांगी कोर्राम और आसुलखार के भारती का चयन किया गया है।
इसी प्रकार कक्षा 11वीं के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भीरागांव के रीना टांडिया, संबलपुर के आस्था उके, नाथियानवागांव के सोनम कोर्राम, कोकपुर के राज कुलदीप, पदौद के नीलकंठ मेश्राम और संबलपुर के तुषार कुलदीप का चयन किया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे