कांकेर

आदिवासी दिवस पर स्पर्धाएं, विजेता पुरस्कृत, मेधावी बच्चों का सम्मान
11-Aug-2021 5:44 PM
आदिवासी दिवस पर स्पर्धाएं, विजेता पुरस्कृत, मेधावी बच्चों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 11 अगस्त।
ग्राम बाड़ाटोला में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित 9 अगस्त विश्व मूलवासी दिवस को नार्र-बाड़ाटोला में, इंडिजिनियस यूथ (मूलवासी युवा) बाड़ाटोला के द्वारा धूमधाम से मनाया गया। जिसमें सभी बारह भाई बानी बिरादरी एस.टी., एस.सी, ओ.बी.सी. के भाई जो गांव में निवासरत हैं, शामिल हुए। 

सभी सामूहिक रूप से गोंडवाना भवन में पेन अर्जी कर रैली निकाले। जिसमे युवा एवं बुजुर्ग पारम्परिक रेला पाटा के गीतों एवं पारम्परिक वेशभूषा में लयबद्ध नृत्य किए। रैली पश्चात कुछ समय का कार्यक्रम हुआ, जिसमें गांव के बुजुर्गों द्वारा एस.टी., एस.सी, ओ.बी.सी को मूलवासी बताते हुए एकता में बंधे रहने की बात कही गइ।  साथ ही मूलवासी  दिवस के संबंध में जानकारी दी गई। मेधावी छात्र-छात्राओं का भी सम्मान किया गया तथा पारम्परिक वेशभूषा प्रतिस्पर्धा रखा गया था।  जिसमें विनीता नरेटी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम आयोजन करने के लिए कोयतोर  कर्मचारी  संगठन बाड़ाटोला का विशेष आर्थिक सहयोग रहा।
 


अन्य पोस्ट