कांकेर
हादसे में मृत चार छात्रों के परिवार को 25 -25 हजार की सहायता
06-Aug-2021 9:07 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कांकेर, 6 अगस्त। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कांकेर उमाशंकर बंदे ने गत दिनों सडक़ दुर्घटना में चार मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रूपये के मान से 1 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत किया है।
अनुविभागीय अधिकारी श्री बंदे द्वारा कांकेर तहसील के ग्राम बारदेवरी में हुई सडक़ दुर्घटना में मृतक छात्र रोशन राना, हिरेश नाग एवं पुष्पराज नागेश के निकटतम वारिसों के लिए सहायता राशि स्वीकृत किया गया है। रोशन राना के निकटतम वारिस नरेन्द्र राना, हिरेश नाग के पिता हिरसिंह और पुष्पराज नागेश के पिता सुदामा नागेश के लिए 25-25 हजार रूपये तथा भानुप्रतापपुर तहसील के ग्राम बांसला निवासी प्रलय देहारी की सडक़ दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके पिता कमलेश देहारी के लिए 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत किया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे