जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर,25 दिसंबर। जशपुर जिले के चौकी कोतबा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खजरीढाब में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। स्थिति को देखते हुए गांव में पुलिस ने फ्लैग मार्च भी निकाला।
पुलिस के अनुसार, 24 दिसंबर को भुवन लाल ग्राम खजरीढाब ने चौकी कोतबा में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया गया कि वर्ष 2016 में भद्देश्वर यादव ने उनके पिता कन्हैयालाल को 20 डिसमिल जमीन बेची थी, जिसकी रजिस्ट्री भी हो चुकी है।
रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2025 में भद्देश्वर यादव ने उसी भूमि में से 60 डिसमिल जमीन को कोतबा निवासी कुलदीप शर्मा को बेचा। इसके बाद कुलदीप शर्मा द्वारा प्रार्थी के पिता की 20 डिसमिल जमीन पर भी दावा किया जाने लगा। इसी विवाद को लेकर 23 दिसंबर को कब्जे के प्रयास के दौरान मारपीट की घटना हुई थी, जिस पर पहले ही पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस के अनुसार, इस कार्रवाई से नाराज होकर कल सुबह लगभग 9 बजे आरोपी भद्देराम यादव और उसके परिजनों द्वारा प्रार्थी के घर जाकर गाली-गलौज, धमकी और मारपीट की गई। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख है कि इस दौरान प्रार्थी के पिता कन्हैया यादव पर लाठी से हमला किया गया, जिससे वे बेहोश हो गए। पुलिस को सूचना मिलने पर आरोपी मौके से चले गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए 9 आरोपियों—भद्देराम यादव, खीत्रोमणि यादव, तलेश्वर यादव, महेश्वर यादव, ललित यादव, जागेश्वर यादव, आगेश्वर यादव, रुशि यादव और गोपी यादव—सभी निवासी खजरीढाब, को हिरासत में लिया गया।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों के कब्जे से मारपीट में प्रयुक्त 6 लाठी भी जब्त की गई है। पूछताछ के बाद पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। पुलिस का कहना है कि वर्तमान में स्थिति सामान्य है और हालात पर निगरानी रखी जा रही है। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जमीनी विवाद से जुड़े मारपीट के मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


