जशपुर

छह दिन से लापता दो ग्रामीणों के शव डेम से बरामद, एक गिरफ्तार 4 फरार
19-Dec-2025 7:01 PM
छह दिन से लापता दो ग्रामीणों के शव डेम से बरामद, एक गिरफ्तार 4 फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 19 दिसंबर। गुरुवार को जशपुर जिले के तुमला थाना क्षेत्र में छह दिनों से लापता दो ग्रामीणों के शव कोल्हेनझरिया स्थित कागजपुड़ा डेम से बरामद हुई थी। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर सभी पहलुओं से जांच शुरू कर दी है।  एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है और चार आरोपी फरार है।

पुलिस के अनुसार 14 दिसंबर को मृतक विलियम कुजूर उम्र 31 वर्ष व दिलीप राम खडिय़ा निवासी ग्राम सेरमाटोली, चौकी कोल्हेनझरिया व थाना तुमला जिला जशपुर  के परिजनों ने थाना तुमला में सूचना दर्ज कराई थी, कि 12 दिसंबर को मृतक विलियम कुजूर व दिलीप खडिय़ा अपने कुछ साथियों के साथ ग्राम डांगबंधी के जंगल की ओर चिडिय़ा मारने हेतु गए हुए थे, जंगल में उनके कुछ साथी अन्य रास्ते से घर लौट आए। मृतक विलियम कुजूर व दिलीप खडिय़ा  दूसरे रास्ते से घर लौट रहे थे, परंतु देर रात तक घर नहीं पहुंचे, जिस पर विलियम कुजूर व दिलीप खडिय़ा के परिजनों व उनके साथ जंगल गए साथियों के द्वारा, जंगल जाकर खोजबीन किया जा रहा था, आसपास, रिश्तेदारों में भी पता साजी किया गया, कहीं पता नहीं चला।

परिजनों की सूचना थाना तुमला में गुम इंसान दर्ज कर जांच पता साजी  व विवेचना में लिया गया था। पतासाजी के दौरान पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, ग्राम डांगबंधी के जंगल व आस पास के इलाकों में दोनों गुम व्यक्ति विलियम कुजूर व दिलीप खडिय़ा की खोजबीन की जा रही थी, साथ ही उनके साथ जंगल गए साथियों से भी पुलिस विस्तृत पूछताछ कर रही थी। चूंकि दोनों व्यक्ति अचानक गायब हुए थे, अत: पुलिस के द्वारा  किसी संज्ञेय अपराध की अंदेशा पर,पारिवारिक विवाद, दुश्मनी जैसे दूसरे एंगल पर भी जांच की जा रही थी।

पुलिस उक्त संबंध में ग्रामीणों से भी कथन ले रही थी, साथ ही पुलिस की मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया था। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से पता चला कि ग्राम डांग बंधी के एक व्यक्ति आरोपी आयटू लोहार, उम्र 30 वर्ष को डांग बंधी के कागजपुडा डेम के पास घूमते हुए देखा गया है, व उसकी गतिविधि भी संदिग्ध प्रतीत होती है, जिस पर पुलिस के द्वारा आरोपी आयटू लोहार को हिरासत में लिया गया।

आरोपी आयटू लोहार से पूछताछ करने पर वह बार बार अपना बयान बदलकर, पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था, परंतु पुलिस के मनोवैज्ञानिक पूछताछ के आगे वह झुक गया और बताया कि 12 दिसंबर को उसके द्वारा ग्राम डांगबंधी के ही अपने चार साथियों के साथ मिलकर, जंगल के पास एक अरहर के खेत में जंगली सूअर को मारने के लिए  खुला बिजली का तार बिछाया गया था, रात्रि में वे जंगली सूअर के करंट से मरने की अंदेशा पर, बिजली करंट तार बिछाए, अरहर के खेत के पास जाकर देखा गया तो पाया कि करंट की चपेट में आकर पड़ोसी ग्राम सेरमाटोली के दो व्यक्ति क्रमश: विलियम कुजूर व दिलीप खडिय़ा की मृत्यु हो गई थी, जिससे भय में आकर उनके द्वारा, बिजली के तार को हटा कर, साक्ष्य छिपाने के लिए, दोनों के शव को बोरे में भरकर, कुछ दूरी पर स्थित कागजपुड़ा डेम में, बेशरम के पौधे की झाड़ी के नीचे छुपा दिया गया है।

आरोपी आयटू लोहार की निशानदेही पर पुलिस के द्वारा कागजपुड़ा डेम से, दोनों गुम इंसान विलियम कुजूर व दिलीप खडिय़ा के शव को बरामद कर लिया गया है। घटना स्थल के निरीक्षण व शव के पंचनामा के पश्चात डॉक्टर से शव का पोस्ट मार्टम कराया गया। शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर के द्वारा मृत्यु का कारण करंट से झुलसकर होना बताने पर, पुलिस के द्वारा मामले आरोपियों के विरुद्ध थाना तुमला में बी एन एस की धारा 105,238 व 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

पुलिस के द्वारा आरोपी आयटू लोहार की निशानदेही पर मामले से जुड़े अन्य चारों आरोपियों को भी चिन्हित कर लिया गया है, जो कि मौके से फरार है, पुलिस के द्वारा लगातार उनकी पातासाजी की जा रही है, उन्हें भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जावेगा।


अन्य पोस्ट