जशपुर

रजत जयंती: 19 तक कई आयोजन, वरिष्ठ नागरिकों को कम्बल-श्रीफल भेंट कर किया सम्मानित
17-Dec-2025 10:27 PM
रजत जयंती: 19 तक कई आयोजन, वरिष्ठ नागरिकों को कम्बल-श्रीफल भेंट कर किया सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 17 दिसंबर। छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा 12 से 19 दिसम्बर तक विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य राज्य की 25 वर्षों की विकास यात्रा को जनसामान्य के समक्ष प्रदर्शित करना है।

इस विशेष सप्ताह के अंतर्गत 16 दिसम्बर को समाज कल्याण जशपुर द्वारा जनक वृद्धाश्रम जशपुर नगर में जिला स्तरीय वरिष्ठ नागरिक सम्मान सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरविन्द भगत द्वारा बताया गया कि वरिष्ठ हमारे समाज के अमूल्य धरोहर है। उनका जीवन का अनुभव हमारे जीवन के लिए धारणीय एवं अनुकरणीय है। जीवन से मृत्यु तक शासन की योजनाओं, के अलावा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना इत्यादि के बारे में वरिष्ठ नागरिक को बताया गया।

 कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष अरविन्द भगत एवं पार्षद शैलेन्द्री यादव द्वारा जिले के 75 वरिष्ठ नागरिकों को कम्बल एवं श्रीफल भेट कर सम्मानित किया गया। समारोह में उपस्थित 2 वृद्धजनों को श्रवण यंत्र प्रदान किया गया।

 समाज कल्याण जशपुर के धर्मेंद्र कुमार साहू द्वारा 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के वृद्धजनों के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का संक्षिप्त व्याख्यान दिया गया। साथ ही सियान हेल्पलाइन 155326 के बारे में बताया गया।


अन्य पोस्ट