जशपुर

तीन माह के भांजे की हत्या, गिरफ्तार
20-Dec-2025 10:05 PM
तीन माह के भांजे की हत्या, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 20 दिसंबर। जशपुर जिले के थाना सन्ना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पिपरापाठ में अपनी पत्नी के साथ विवाद को लेकर चचेरी बहन पर टांगी से हमला किया था, बचाव में झुकी तो उसके तीन माह के बच्चे को चोट लगी और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी चचेरे मामा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

पुलिस के अनुसार 18 दिसंबर को प्रार्थिया संगीता पति बासु राम निवासी ग्राम पिपरापाठ जोकरी नन्हेसर ने सन्ना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 17 दिसंबर की शाम करीब  5 बजे, अपने चचेरे भाई आरोपी रतन राम की पत्नी के साथ , गांव के ही कुआं के पास पानी भरते वक्त वाद विवाद हो गया था, फिर प्रार्थिया अपने घर आ गई थी व चचेरे भाई की पत्नी अपने घर चली गई थी।

प्रार्थिया अपने घर के सामने खड़ी थी, व अपने तीन माह के बच्चे को पीठ में कपड़े से बांधकर गोदी की थी, उसी दौरान उसका चचेरा भाई आरोपी रतन राम आया, व अपनी पत्नी से विवाद करने के बात को लेकर, अपने हाथ में रखे टांगी की हत्थे से प्रार्थिया को जान से मार दूंगा कहकर, प्रार्थिया पर वार कर दिया। वार से बचने के लिए प्रार्थिया नीचे झुक गई, जिससे टांगी का हत्था, प्रार्थिया के पीठ में बंधे, उसके बच्चे को पड़ गया, और बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर तत्काल थाना सन्ना में आरोपी रतन उर्फ रतनू राम के विरुद्ध बीएनएस की धारा 103(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर, शव का पंचनामा करते हुए, शव का डॉक्टर से पोस्ट मार्टम भी कराया गया। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा  मृत्यु का कारण टांगी के हत्थे से चोट के कारण होना बताया गया। पुलिस के द्वारा आरोपी रतन राम उर्फ रतनू को हिरासत में ले लिया गया।

पुलिस की पूछताछ पर आरोपी रतन राम उर्फ रतनू के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। व उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त टांगी को भी जब्त कर लिया गया है।

  मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि थाना सन्ना क्षेत्र में एक तीन माह के बच्चे की हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है, उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त टांगी को भी पुलिस ने जब्त किया है।


अन्य पोस्ट